हरिद्वार। युवा भारत साधु समाज के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी आनंद गिरी महाराज ने श्रावण मास के दौरान चलने वाली भगवान शिव की विशेष आराधना पर श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि संपूर्ण सृष्टि शिव मय है और श्रावण मास भगवान शिव की आराधना को समर्पित है। जो भगवान शिव को अत्यंत प्रिय होता है।
श्यामपुर कांगड़ी स्थित श्री गंगा सेना विक्रम आश्रम में भक्तों को शिव आराधना का महत्व समझाते हुए स्वामी आनंद गिरी महाराज ने कहा कि भगवान शिव बहुत ही दयालु एवं कृपालु हैं। जो भक्तों की सूक्ष्म आराधना से प्रसन्न होकर उन्हें मनवांछित फल प्रदान करते हैं।
इस अवसर पर स्वामी रविदेव शास्त्री, महंत सुतीक्ष्ण मुनि, स्वामी हहिरानंद, स्वामी दिनेश दास, महंत शिवानंद, स्वामी केशवानंद, निरंजन स्वामी, स्वामी सत्यव्रतानंद आदि संतजन मौजूद रहे।