Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 4 Feb 2022 1:35 pm IST


यूओयू विशेष शिक्षा में एमएड पाठ्यक्रम शुरू करेगा


हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विवि के विशेष शिक्षा विभाग की अध्ययन परिषद की बैठक ऑनलाइन हुई। अध्ययन परिषद की बैठक में विशेष शिक्षा के पाठ्यक्रमों के संदर्भ में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। अध्यक्षता शिक्षा शास्त्र विभाग के निदेशक डॉ. अखिलेश कुमार नवीन ने की। विशेष शिक्षा विभाग के समन्वयक डॉ. सिद्धार्थ पोखरियाल ने बताया कि मुक्त विश्वविद्यालय की ओर से विशेष शिक्षा में आगामी सत्र से एमएड पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा। इसका प्रस्ताव शीघ्र भारतीय पुनर्वास परिषद को भेजा जाएगा। कॉमनवेल्थ ऑफ लर्निंग के सहयोग से सेवारत शिक्षकों के लिए समावेशी शिक्षा में प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम, राज्य सरकार के महिला बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से राज्य के आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं के लिए डिप्लोमा प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा। भारतीय सांकेतिक भाषा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सहयोग से मुक्त विश्वविद्यालय जल्द सांकेतिक भाषा में एक सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू करेगा।