Read in App


• Fri, 22 Dec 2023 10:20 am IST


...नहीं थम रहा केदारनाथ गर्भगृह सोना विवाद , कमेटी बनाकर जांच की मांग


देहरादून। केदारनाथ गर्भगृह में सोने की प्लेट की जांच की मांग ने फिर तूल पकड़ लिया है। उत्तराखंड चार धाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत ने सरकार से उच्च न्यायालय के सिटिंग जज के नेतृत्व में कमेटी गठित कर निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि मांगों पर तत्काल कार्रवाई न होने की स्थिति में आंदोलन शुरू किया जाएगा।गुरुवार को तिलक रोड स्थित तुलसी प्रतिष्ठान में उत्तराखंड चार धाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान आरोप लगाए कि केदारनाथ गर्भगृह में सोने की प्लेट की निष्पक्ष जांच नहीं की जा रही है। बदरी-केदार मंदिर समिति की कार्यशैली पर पूर्व में सवाल उठ चुके हैं। गर्भगृह का मामला सामने आने के बाद से धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।

अध्यक्ष सुरेश सेमवाल ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच उच्च न्यायालय के सिटिंग जज की निगरानी में की जानी चाहिए। गठित कमेटी में तीर्थ पुरोहितों को भी शामिल किया जाना चाहिए।