Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 22 Mar 2023 1:20 pm IST


चैत्र नवरात्र का पहला दिन आज...धारी देवी मंदिर में लगा श्रद्धालुओं का तांता


आज से हिन्दू नववर्ष का शुभारंभ हो गया है. आज चैत्र की पहली नवरात्रि है. प्रथम नवरात्रि में श्रीनगर से 10 किलोमीटर दूर धारी देवी मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. आज सुबह 4 बजे से भक्त लाइनों में लग कर मां की पूजा अर्चना के लिए खड़े रहे.इस बार चैत्र नवरात्र के शुरू होने पर मां के बने नए भव्य मंदिर में मां धारी देवी की पूजा अर्चना की गई. इस पूजा अर्चना का मंदिर के पुजारियों द्वारा सोशल मीडिया पर लाइव प्रसारण भी किया गया. आपको बता दें कि मां धारी देवी को चार धामों की रक्षक देवी के नाम से पूरे देश भर में जाना जाता है. यहां आने वाले श्रद्धालु जब चारधाम यात्रा पर बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री आते हैं तो मां भगवती धारी देवी के मंदिर के दर्शन कर ही अपनी यात्रा को पूर्ण मानते हैं.