Read in App


• Thu, 25 Feb 2021 7:48 am IST


ओएलएक्स से गाड़ी खरीदने के नाम पर धोखाधड़ी


देहरादून। देहरादून निवासी एक व्यक्ति ने साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन में प्रार्थना पत्र  दिया। जिसमे उनके द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा ओएलएक्स एफ्प पर एक मोटर साइकिल का विज्ञापन देखा गया  व उक्त उक्त विज्ञापन पर अंकित मोबाइल नम्बर धारक व्यक्ति से सम्पर्क किया गया।  उक्त व्यक्ति द्वारा स्वंय को गाडी का मालिक बताते हुये गाडी की कीमत 30,000/- रुपये बतायी। जिस पर शिकायतकर्ता द्वारा उक्त अज्ञात व्यक्ति के साथ वाहन खरीदने का सौदा कर लिया गया , व उसके कहने पर रुपये 3150 दिये गये। फिर शिकयातकर्ता को वाहन डिलीवर करने वाले व्यक्ति के द्वारा मोबाइल फोन के माध्यम से सम्पर्क कर वाहन देहरादून पहुंचने की बात कहते हुये रुपये 18000/- और डालने की बात कही गयी। जिस पर शिकायतकर्ता द्वारा उक्त धनराशि बताये गये खाते में डाल दी गयी किन्तू उसके पश्चात वाहन मलिक और डिलीवर द्वारा शिकायतकर्ता से कोई सम्पर्क नही किया गया ।