Read in App


• Thu, 11 Apr 2024 3:52 pm IST


खरपतवार से निकली चिंगारी ने धूं-धूं कर जलाया जंगल


द्वाराहाट। इंसानों की गलतियां भी वनाग्नि का कारण बन रही हैं। द्वाराहाट में बुधवार रात खरपतवार से निकली चिंगारी ने बयेला के जंगल में आग भड़का दी। आग की लपटें ग्रामीणों के घरों के पास तक पहुंच गईं। गनीमत रही कि वन विभाग और ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया गया। इन दिनों गांवों में खरपतवार जलाई जा रही है। बयेला गांव में बुधवार रात खरपतवार जलाई गई। इस दौरान तेज हवाएं चलना शुरू हो गया। हवा से खरपतवार से निकली चिंगारियां पास के ही जंगल में गिर गईं। गर्मी से सूखे जंगलों में चिंगारी ने आग भड़का दी। देखते ही देखते वनाग्नि ने विकराल रूप धारण कर लिया। अब आग लोगों के घरों की ओर बढ़ने लगी। इससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना वन विभाग को दी गई। टीम के साथ मौके पर पहुंचे वन क्षेत्राधिकारी मदन लाल ने ग्रामीणों के साथ आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। कड़ी मशक्कत के बाद देर रात आग पर काबू पाया जा सका। तब जाकर ग्रामीणों और वन विभाग कर्मियों ने राहत की सांस ली। आग बुझाने वालों में वन बीट अधिकारी रोशन कुमार, भानु गिरी, प्रदीप चंद, पंकज तिवारी, तनूजा पाठक, हीरा सिंह, जगदीश कुमार, बच्ची राम, सरपंच नवीन पांडे, जोगा सिंह, हरीश कुमार आदि शामिल रहे।