Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 24 May 2022 6:30 am IST


मध्य प्रदेश: भिखारी ने पत्नी को उपहार में दी 90,000 रुपये की मोपेड


मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के एक भिखारी ने अपनी पत्नी के लिए उपहार के रूप में 90,000 रुपये की मोपेड खरीदी। उसने पिछले चार वर्षों में यह राशि एकत्र की और अंत में नकद में भुगतान करने के बाद वाहन खरीदा।

घटना अमरवाड़ा गांव की है। भिखारी संतोष साहू एक विकलांग व्यक्ति है, जिसके पैर नहीं हिलते। वह एक तिपहिया साइकिल में बैठकर अपनी पत्नी मुन्नी साहू के साथ भीख मांगता था, जो उसकी तिपहिया साइकिल को आगे की ओर धकेलती थी। खराब सड़कों और मौसम के कारण दोनों को अक्सर भिक्षा मांगने के लिए आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। उसकी पत्नी अक्सर बीमार पड़ जाती थी क्योंकि उसे दिन भर तिपहिया वाहन चलाना पड़ता था। यह देखकर संतोष ने मोपेड खरीदने का फैसला किया।

कुछ वर्ष पहले से उन्होंने वाहन के लिए पैसे बचाना शुरू कर दिया। दंपति हर दिन लगभग 300 से 400 रु एकत्र करते थे। धीरे-धीरे उन्होंने 90,000 रुपये नकद एकत्र किए, जिससे उन्होंने आखिरकार मोपेड खरीद ली। अब दंपत्ति मोपेड में भिक्षा मांगते हुए घूमते हैं।