Read in App


• Tue, 2 Apr 2024 6:16 pm IST

खेल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु से टकराएगी लखनऊ सुपरजाएंट्स , इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरेंगे राहुल?


लखनऊ सुपरजाएंट्स के नियमित कप्तान केएल राहुल पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान पर उतरे थे। लखनऊ का आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (आरसीबी) से सामना होना है और एक बार फिर सभी की नजरें इस बात पर टिकी होंगी कि क्या राहुल इस मैच में भी इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरेंगे या पूर्ण रूप से जिम्मेदारी संभालते हुए दिखेंगे। लखनऊ प्रबंधन का कहना है कि चोट से वापसी करते हुए राहुल पर ज्यादा वर्कलोड नहीं डाला जाए इसलिए उन्हें इंपैक्ट के तौर पर खिलाया जा रहा है। माना जा रहा है कि आरसीबी के खिलाफ भी निकोलस पूरन ही टीम की कमान संभालते दिखेंगे। राहुल ने आरसीबी के खिलाफ मैच से पहले नेट्स पर जमकर पसीना बहाया, लेकिन टीम प्रबंधन ने अबतक उनकी भूमिका स्पष्ट नहीं की है। जब लखनऊ के स्टैंडबाई कप्तान पूरन से निकोलस की उपलब्धता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'हम देखेंगे कि राहुल अभ्यास के दौरान क्या करते हैं और इसी आधार पर कोई फैसला लेंगे।' राहुल ने नेट सत्र के दौरान बल्लेबाजी की, लेकिन वह विकेटकीपिंग से दूर रहे। इससे संकेत मिल रहे हैं कि आज होने वाले मैच में राहुल विकेटकीपर की भूमिका में नहीं होंगे और उनकी जगह क्विंटन डिकॉक विकेट के पीछे जिम्मा संभालेंगे। मालूम हो कि आईपीएल शुरू होन से पहले बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने राहुल को हरी झंडी देते हुए सलाह दी थी कि वह शुरुआती कुछ मैचों में विकेटकीपर के तौर पर नहीं खेलें, लेकिन राहुल इस सीजन पहले मैच में विकेटकीपर के तौर पर उतरे थे।