Read in App


• Mon, 21 Dec 2020 11:20 am IST


जनरल रावत से मिले तरुण विजय, युद्ध स्मारक की प्रगति से करवाया अवगत


देहरादून - भारत के मुख्य रक्षा अध्यक्ष ( चीफ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ ) जनरल बिपिन रावत से पूर्व सांसद तथा युद्ध स्मारक शौर्य  स्थल  के अध्यक्ष तरुण विजय  ने निर्माणाधीन स्मारक के सम्बन्ध में चर्चा कर प्रगति से अवगत कराया।  तरुण विजय ने कहा  कि  वास्तव में इस युद्ध स्मारक के प्रारम्भ से जनरल बिपिन रावत ने जो सहयोग और मार्गदर्शन  उसके कारण ही प्रदेश में यह शानदार स्मारक बन पाया है। अब केवल भारतीय वायु सेना से मिग 21 के एयर फ्रेम  और नौसेना के युद्धपोत के मॉडल की प्रतीक्षा है जिसके बाद इसका उद्घाटन तय हो जायेगा।  उन्होंने कहा कि   जनरल रावत ने नेम सर्च एप्प अर्थात शहीदों  के नाम के नाम ढूंढने  आवश्यक  आश्वासन  दिया है।  इस अवसर पर तरुण विजय ने जनरल रावत को एक पेंटिंग भी भेंट की।