Read in App


• Thu, 10 Jun 2021 5:59 pm IST


प्री-मानसून बरसात ने जमकर मचाई तबाही


रुद्रप्रयाग-उत्तराखंड में प्री-मानसून बरसात ने जमकर तबाही मचाई है। गुरुवार तड़के भारी बारिश के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिली तो दूसरी ओर, भारी बारिश ने कई जगह तबाही मचाई है। देहरादून सहित प्रदेश के अन्य जिलों में बारिश के बाद मलबा आने से कई सड़कें बंद हो गई हैं। चारधाम यात्रा रूट सहित नेशनल हाईवे भी बोल्डर और मलबा आने से जगह-जगह बंद हो गए हैं। देहरादून जिले के मालदेवता में भारी बारिश से तबाही मची है। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश की वजह से आए मलबे में दुकानें और घरों को काफी नुकसान पहुंचा है। तबाही की सूचना पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी मौके पर पहुंचे।