Read in App


• Mon, 20 Nov 2023 4:37 pm IST


पीएमओ की टीम ने मांगी सिलक्यारा टनल रेस्क्यू की प्रगति रिपोर्ट


उत्तरकाशी (उत्तराखंड):सिलक्यारा की टनल में पिछले 9 दिन से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. देश और विदेश के बड़े विशेषज्ञ सिलक्यारा टनल के हादसा स्थल पर मौजूद हैं. हर कोई टनल के अंदर 9 दिन से फंसे मजदूरों के सकुशल रेस्क्यू के लिए दिमाग दौड़ा रहा है. लेकिन अभी तक टनल में फंसे मजदूरों को सुरक्षित नहीं निकाला जा सका है. न ही कोई सॉलिड प्लान बन पाया है, जिससे ये तय हो जाए कि अब मजदूरों को इस रास्ते सुरक्षित रेस्क्यू किया जाएगा. फिलहाल डीआरडीओ (Defence Research and Development Organisation) की टीम भी सिलक्यारा टनल पहुंच चुकी है. उनके साथ रोबोटिक्स टीम भी है, जो रेस्क्यू में मदद करेगी.इस बीच पीएमओ की सलाहकार और विशेषज्ञों की पांच सदस्यीय टीम पिछले तीन दिन से सिलक्यारा टनल परिसर में ही कैंप किए हुए है. इस टीम को लीड कर रहे पीएमओ के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे और पीएमओ में उप सचिव मंगेश घिल्डियाल के साथ टीम रेस्क्यू के हर पहलू पर माथापच्ची कर रही है. आरवीएनएल, नवयुग, ओएनजीसी, राज्य पीडब्ल्यूडी, बीआरओ और टीएचडीसी की टीमें रेस्क्यू अभियान में दिन रात लगी हैं. अब पीएम की टीम ने रेस्क्यू टीमों से अपील की और वो आज शाम तक अब तक हुए रेस्क्यू ऑपरेशन और उसकी प्रगति रिपोर्ट दें.