Read in App


• Sun, 24 Nov 2024 11:38 am IST


हल्द्वानी में स्मार्ट मीटर लगने की प्रक्रिया शुरू


हल्द्वानी: स्मार्ट मीटर को लेकर कांग्रेस और सरकार आमने-सामने है . कांग्रेस पार्टी के लोग स्मार्ट मीटर पर सवाल खड़े कर इसका विरोध भी कर रहे हैं. लेकिन इस के बीच अब स्मार्ट मीटर लगने शुरू हो गए हैं. पहले चरण में हल्द्वानी शहर के विद्युत विभाग के कार्यालय और सरकारी दफ्तर में लगाने की कार्रवाई शुरू हो गई है. वहीं कुछ लोगों की मांग पर अब लोगों के घरों में भी स्मार्ट मीटर लगने शुरू हो गए हैं.

विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता नवीन मिश्रा ने बताया कि विभाग ने पहले चरण में अपने बिजली घरों, ट्रांसफार्मरों और अधिकारियों-कर्मचारियों के परिसरों में स्मार्ट मीटर लगाने का निर्णय लिया है. यह कदम स्मार्ट मीटर की कार्यक्षमता और उससे जुड़ी तकनीकी समस्याओं को समझने और उनके समाधान के उद्देश्य से उठाया गया है. उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर के उपयोग और संबंधित एप की कार्यक्षमता को बेहतर तरीके से समझने के लिए यह निर्णय लिया गया है.