बागेश्वर : पगना व बेहरगांव के ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय में धरना दिया। उन्होंने गांव में स्वीकृत खनन पट्टे को निस्तर करने की मांग की है। चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर सज्जन लाल टम्टा, दयाचंद्र, राधिका देवी, कविता देवी, राजू टम्टा, जीवंती देवी, दीपा देवी आदि मौजूद रहे।