अल्मोड़ा। मांगों को लेकर रजिस्ट्रार कानूनगो ने बृहस्पतिवार को भी चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में धरना दिया और नारेबाजी कर विरोध जताया। इस मौके पर हुई सभा में वक्ताओं ने मांगें जल्द पूरी न होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।
उन्होंने रजिस्ट्रार कानूनगो के पदों का पुनर्गठन न होने पर नाराजगी जताई और नायब तहसीलदार और सहायक भूलेख अधिकारी के पदों पर पदोन्नति का कोटा निर्धारण करने की मांग की। वहां पर संघ के अध्यक्ष कमाल अशरफ, महामंत्री सुरेश सिंह बिष्ट आदि थे।