गंगा में सर्च ऑपरेशन के दौरान एसडीआरएफ की टीम ने तपोवन, नाव घाट और बैराज जलाशय से तीन शव बरामद किए हैं. जिन्हें पुलिस ने शिनाख्त करने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. तीनों ही मृतक होली के दिन गंगा में नहाने के दौरान डूब गए थे. बुधवार की सुबह तपोवन क्षेत्र से बैराज तक गंगा में सर्च ऑपरेशन चला रही थी.इसी दौरान एसडीआरएफ की टीम को सबसे पहले तपोवन के निकट एक शव मिला. जिसे टीम ने गंगा से बाहर निकालकर मुनिकीरेती थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया. कुछ देर बाद बैराज जलाशय से एसडीआरएफ की टीम ने दूसरा शव बरामद किया और दोपहर बाद नाव घाट से तीसरा शव भी एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया.