Read in App


• Tue, 22 Jun 2021 12:25 pm IST


सरकारी भवन का पुश्ते ढहने से तीन मकान खतरे की जद में


पौड़ी-श्रीनगर राजमार्ग पर अपर कृषि निदेशालय के समीप निर्माणाधीन सरकारी भवन के मलबे से पुश्ता ढह गया है, जिससे निर्माणाधीन भवन के नीचे बने तीन मकान खतरे की जद में हैं। रविवार रात श्रीनगर रोड पर अपर कृषि निदेशालय के समीप एक निर्माणाधीन सरकारी भवन के मलबे से पुश्ता ढह गया है, जिससे निर्माणाधीन सरकारी भवन के नीचे तीन मकान खतरे की जद में आ गए। तीनों मकानों में दरारें पड़ गई है। भवन स्वामियों ने प्रशासन से उन्हें अन्यत्र शिफ्ट करने व मुआवजा देने की मांग की है। कांग्रेस सेवादल के नगर अध्यक्ष युद्धवीर सिंह रावत ने कहा कि प्रभावित परिवारों को जल्द ही मुआवजा दिए जाने के साथ ही तत्काल सुरक्षा उपाय किए जाए। लोनिवि निर्माणखंड के ईई प्रत्यूष कुमार ने बताया कि प्रभावितों के नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। वहीं डीएम विजय कुमार जोगदंडे ने कहा कि एसडीएम सदर को नुकसान का आंकलन कर भवन स्वामियों को नियमानुसार एसडीआरएफ के माध्यम से सहायता दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं प्रभावितों ने बताया कि रविवार रात को घटना की सूचना देने के लिए आपदा कंट्रोल रूम के बेस नंबर पर कई बार फोन किया गया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया।