हल्द्वानी। कोतवाली पुलिस ने जजी कोर्ट के पास बुधवार को अवैध शराब के साथ एक टेंपो चालक को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उसके पास से आठ पेटी देसी शराब बरामद हुई है।
थाना प्रभारी अरुण कुमार सैनी ने बताया कि भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी संजय बृजवाल ने चेकिंग के दौरान जजी कोर्ट के पास एक टेंपो चालक को रोका। तलाशी के दौरान पुलिस ने टेंपो से आठ पेटी अवैध देसी शराब बरामद करने के बाद चालक को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया चालक राहुल आर्या (27) जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा का रहने वाला है। पूछताछ में सामने आया है कि वह शराब को ऊंचे दामों पर बेचने के लिए ले जा रहा था।