उत्तरकाशी: जिला मुख्यालय में देर रात सोशल मीडिया पर बड़े भूकंप की अफवाह की फर्जी पोस्ट से अफरा-तफरी मच गई. बड़ी संख्या में लोग घरों से बाहर निकल आए. भूकंप की अफवाह से डरे लोग परशुराम मंदिर और अन्नपूर्णा मंदिर के बाहर एकत्रित हो गए. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
दरअसल किसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली कि रात 12 बजकर 42 मिनट पर बड़ा भूकंप आने वाला है. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता तक उस फर्जी पोस्ट में बताई गई. बाद में पता चला कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट फर्जी है. लोगों ने सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर फैलाने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
बड़े भूकंप की फर्जी पोस्ट ने मचाया हड़कंप: उत्तरकाशी में शुक्रवार देर शाम से सोशल मीडिया पर एक अफवाह तेजी से फैली कि देर रात्रि में बड़ा भूकंप आने वाला है. इस फर्जी खबर से डरे सहमे लोग कुछ स्थानों भैरव चौक, गंगोरी, तिलोथ और मुख्य बाजार में रात्रि को घरों से बाहर निकल आए.
हालांकि जिला प्रशासन और पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए सोशल मिडिया पर चल रही पोस्ट को फर्जी बताते हुए संयम बरतने की अपील की. पुलिस ने फेसबुक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की कोशिश की है. वहीं देर रात को प्रशासन ने फिर एडवाइजरी जारी की.
उत्तरकाशी में 6 दिन में 9 भूकंप आ चुके हैं: गौरतलब है कि उत्तरकाशी में 6 दिन में 9 भूकंप के झटके आ चुके हैं. हालांकि रिक्टर स्केल पर इन भूकंपों की तीव्रता ज्यादा नहीं थी. लेकिन 6 दिन में 9 भूकंप आने से लोग डरे हुए हैं. सोशल मीडिया पर फर्जी पोस्ट वायरल करने वाले ने इसी डर का फायदा उठाया. बहरहाल उत्तरकाशी पुलिस ने लोगों के संशय को दूर करते हुए एडवाइजरी जारी कर दी है. साथ ही लोगों को जागरूक भी किया है.
भूकंप की भ्रामक सूचना के मामले में FIR दर्ज: शुक्रवार 31 जनवरी 2025 को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उत्तरकाशी में भूकंप आने के सम्बन्ध में भ्रामक व झूठी अफवाह प्रसारित की गयी थी. इससे उत्तरकाशी में आमजन में भय तथा दहशत का माहौल व्याप्त हो गया. लोग रात्रि में अपने घरों से बाहर निकलकर सड़क व खुले स्थानों पर एकत्रित हो गये.
भ्रामक सूचना का संज्ञान लेते हुये पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण में कोतवाली उत्तरकाशी में अफवाह फैलाने वाले अज्ञात लोगों के विरुद्ध धारा 353 व 293 BNS के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी गयी है. अफवाह फैलाकर आमजन में डर का माहौल उत्पन्न करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. रात्रि में पुलिस द्वारा आम जनता को ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल व लाउड हेलर के माध्यम से जागरूक भी किया गया.
एसपी उत्तरकाशी सरिता डोबाल द्वारा आम जनता से अपील की गयी है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से प्राप्त किसी जानकारी पर विश्वास करने से पहले उसकी सत्यता व वास्तविकता का पता जरूर करें. अधिकारिक वेबसाइट और विश्वसनीय स्रोतों के माध्यम से प्राप्त सूचना पर ही विश्वास करें. सोशल मीडिया पर भ्रामकता फैलाने से बचें. ये जानकारी मीडिया सेल, पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी द्वारा दी गई.