Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 18 Jul 2022 1:09 pm IST


कैंटर पलटने से नाले में बह गया 700 लीटर दूध


नगला में अनियंत्रित कैंटर नाले में पलट गया, जिससे करीब 700 लीटर दूध बह गया। दुर्घटना में चालक सहित दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए। निजी क्लीनिक मेें चालक का प्राथमिक उपचार किया गया।

यूपी हरियाणा कैरियर फार्म का दूध रविवार देर रात को बरेली से हल्द्वानी की ओर जा रहा था। कैंटर को सुरेश कुमार चला रहा था। तड़के करीब साढ़े तीन बजे गोलगेट-नगला के बीच वाहन अचानक अनियंत्रित होकर नाले में पलट गया।

इससे वाहन में रखा करीब 700 लीटर दूध बह गया। हादसे में चालक सुरेश और उसके साथ वाहन में मौजूद एक अन्य युवक मामूली रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने चालक का एक प्राइवेट क्लीनिक में इलाज कराया। साथ में मौजूद एक अन्य व्यक्ति को हल्की खरोंचे मात्र आईं।
मौके पर पहुंचे वाहन मालिक फिरोज ने बताया कि गाड़ी में 134 दूध के क्रेट रखे हुए थे, जिसमें से 72 क्रेट खराब हो गए। बाकी क्रेटों को बाद में दूसरे वाहन की मदद से कैंटर से निकालकर हल्द्वानी भेजा गया। दुर्घटना में कैंटर का केबिन और बॉडी क्षतिग्रस्त हो गई। बाद में क्रेन की मदद से कैंटर बाहर निकाला गया।