Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 21 May 2022 5:26 pm IST


पर्यटन मंत्री की अफसरों को चेतावनी- "यात्राकाल में बंद किया फोन तो होगी कार्रवाई"


रुद्रप्रयाग: केदारनाथ की यात्रा को लेकर लोनिवि, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने अफसरों के साथ समीक्षा बैठक ली। इस दौरान महाराज ने अफसरों को कड़े शब्दों में चेतावनी दी कि यदि किसी भी अफसर का फोन बंद मिलेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अफसरों को चौबीसों घंटे फोन ऑन रखने को कहा।कलक्ट्रेट सभागार में बैठक लेते पर्यटन मंत्री ने केदारनाथ यात्रा तैयारी और व्यवस्थाओं को लेकर व्यापक जानकारी और फीडबैक लिया। इस दौरान पर्यटन सचिव दिलीप जालवकर को भी ऑनलाइन बैठक से जोड़े रखा। महाराज ने अफसरों से कहा कि चारधाम यात्रा वर्तमान में अपने चरम में है ऐसे में भारी संख्या में श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर आ रहे हैं, यात्रियों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो इसका पूरा ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा में आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए सरकार द्वारा एक दिन में दर्शन के लिए संख्या निर्धारित की गई है, जिसमें यमुनोत्री में 5 हजार गंगोत्री में 8 हजार केदारनाथ में 13 हजार तथा बदरीनाथ में 16 हजार श्रद्धालु दर्शन करेंगे। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए गए ताकि किसी यात्री को परेशानी न हो।