Read in App


• Sat, 9 Dec 2023 1:25 pm IST


सीएम धामी ने पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहन सिंह रावत 'गांववासी' को दी श्रद्धांजलि


देहरादून:उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहन सिंह रावत'गांववासी' के निधन पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक जताया है. सीएम धामी ने देहरादून स्थित बीजेपी के कार्यालय में मोहन सिंह रावत'गांववासी' के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि मोहन सिंह रावत 'गांववासी' का निधन भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है. उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है.मोहन सिंह रावत'गांववासी' का अंतिम संस्कार हरिद्वार में किया जाएगा. उत्तराखंड सरकार ने घोषणा की है जिस जिले में मोहन सिंह रावत'गांववासी' का अंतिम संस्कार होगा, वहां उस दिन प्रदेश सरकार के कार्यालय बंद रहेंगे. उनकी अंत्येष्टि हरिद्वार में हो रही है. इस कारण आज हरिद्वार के सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे. उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहन सिंह रावत'गांववासी' का पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा. उत्तराखंड शासन के सचिव विनोद कुमार सुमन ने इस आशय का पत्र भी जारी किया है.