Read in App


• Sat, 20 Feb 2021 8:36 am IST


पांच आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिए रसोई गैस कनेक्शन


बाल विकास परियोजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों को रसोई गैस वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जखोली की पांच आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को रसोई गैस कनेक्शन दिए गए। जिले में 572 आंगनबाड़ी केंद्रों को उज्जवला योजना के अंतर्गत घरेलू रसोई गैस सिलिंडर व चूल्हा उपलब्ध कराए जाएंगे। इस मौके पर विधायक चौधरी ने कहा कि लंबे समय से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की केंद्रों में एलपीजी गैस कनेक्शन की मांग थी, जो पूरी हो गई है। इस मौके पर सीडीओ भरत चंद्र भट्ट , जिला कार्यक्रम अधिकारी शैली प्रजापति , क्षेपं सदस्य भूपेंद्र भंडारी, पूर्ति अधिकारी बीएस रावत, अजय नौटियाल आदि मौजूद थे।