Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 19 Aug 2023 10:59 am IST


गढ़वाल विवि का बड़ा फैसला ! पूर्व छात्रों को डिग्री पूरा करने का मिलेगा एक आखिरी मौका


श्रीनगरः एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय ने सत्र 2015-16 में यूजी और पीजी कक्षाओं में सीबीसीएस (CBCS) के तहत प्रवेश लेकर किन्हीं कारणों से पाठ्यक्रम पूरा नहीं कर पाने वाले छात्रों को बड़ी राहत दी है. विवि ने छात्रों को डिग्री पूरी करने के लिए एक आखिरी मौका देते हुए आवेदन करने की तिथि घोषित कर दी है. विवि के परीक्षा नियंत्रक ने इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी है. ऐसे में छात्र-छात्राएं 19 अगस्त यानी आज से आगामी 19 सितंबर तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं.
दरअसल, हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2015-16 में सीबीसीएस सिस्टम के तहत यूजी में प्रवेश लेने वाले छात्रों को (6 वर्ष) यानी शैक्षणिक सत्र 2020-21 तक पाठ्यक्रम पूरा करना था. पीजी की कक्षाओं में प्रवेश लेने वाले छात्रों ने (4 वर्ष) यानी शैक्षणिक सत्र 2018-19 में डिग्री पूरी करनी थी, लेकिन काफी संख्या में छात्र-छात्राएं कोरोनाकाल, सीबीसीएस मानकों की पूरी जानकारी के अभाव या अन्य कारणों से निर्धारित समय के भीतर डिग्री पूरी नहीं कर पाए.