Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 2 Nov 2022 9:00 pm IST

राजनीति

झारखंड सीएम सोरेन को ईडी का समन, 3 नवंबर को दफ्तर में होगी पूछताछ


अवैध खनन मामले में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की मुश्किलें दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही हैं। दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सीएम सोरेन को समन जारी किया है।

ईडी ने सीएम सोरेन को तीन नवंबर को रांची स्थित इडी के कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया है। वहीं इससे पहले ईडी ने झारखंड सीएम के आवास पर छापेमारी कर सीएम की एक बैंक पासबुक और चेकबुक जब्त कर ली थी। इसके अलावा सीएम सोरेन के सहयोगी और झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता पंकज मिश्रा के आवास के आवास पर भी छापेमारी की गई थी।

वहीं पंकज मिश्रा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्य आरोपी हैं। मिश्रा को 19 जुलाई को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया था। वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में ही हैं। इधर, सीएम सोरेन खनन पट्टा देने के लिए लाभ के पद के आरोप का सामना कर रहे हैं।