Read in App


• Wed, 15 May 2024 4:31 pm IST


अधर में लटका खरकिया-खाती मोटर मार्ग का निर्माण कार्य , ग्रामीणों का फूटा गुस्सा


बागेश्वर। विगत पांच साल से निर्माणाधीण खरकिया-खाती मोटर मार्ग का निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। डीएम को ज्ञापन देकर जल्द सड़क का निर्माण कार्य पूरा करवाने की मांग की।मंगलवार को खाती के ग्रामीणों ने डीएम को दिए ज्ञापन में बताया कि पांच किमी सड़क का निर्माण कार्य दो साल में पूरा हो जाना था, लेकिन अब तक मार्ग निर्माणाधीन है। कार्यदायी संस्था ने सड़क का काम अकारण रोक दिया है। सड़क की आस लगाए ग्रामीणों को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पीएमजीएसवाई से बार-बार शिकायत की गई, बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। सड़क नहीं होने से पर्यटकों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने ठप पड़े निर्माण कार्य को शुरू करवाने और गुणवत्तापूर्ण सड़क का निर्माण करवाने की मांग की। इस मौके पर मोहन सिंह, खुशाल सिंह, दान सिंह, कलावती, सरस्वती आदि मौजूद रहे।