ताड़ीखेत ब्लॉक के हिड़ाम गांव में दो दिनों से बिजली गुल है। ट्रांसफार्मर फुंकने से गांव में बिजली सप्लाई ठप है। गांव में 30 से अधिक परिवार हैं, प्रधान लछी राम ने कहा कि इससे पहले भी ट्रांसफार्मर में खराबी आने से गांव की बिजली बाधित हो गई थी। गांव में पोल भी जर्जर हालत में पहुंचने से खतरा बना हुआ है। उन्होंने खराब ट्रांसफार्मर को जल्द बदलकर आपूर्ति सुचारू करने तथा जीर्ण विद्युत पोलों को भी बदलने की मांग की है।