राजकीय महिला अस्पताल में बच्चे को जन्म देने के तीन घंटे बाद महिला की मौत पर हंगामा हो गया। लापरवाही का आरोप लगाकर गुस्साए परिजनों ने तोड़फोड़ कर दी। कोतवाली पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। जवाहरनगर निवासी वासिद खान की गर्भवती पत्नी साफिया (24) को महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ऑपरेशन के बाद शाम को साफिया ने बेटे को जन्म दिया। कुछ देर बाद ही साफिया की सांस फूलने लगी। डॉक्टरों ने उसे दवा दी लेकिन कुछ देर में उसने दम तोड़ दिया। मौत की सूचना मिलने पर परिजन आपे से बाहर हो गए। उन्होंने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए बच्चा वार्ड में तोड़फोड़ कर दी। सूचना मिलने पर कांग्रेस नेता गुरप्रीत सिंह प्रिंस, सुहेल सिद्दीकी सहित कई लोग अस्पताल पहुंच गए।