पटना: बिहार के अधिकारी अभी डीजीपी को फर्जी कॉल प्रकरण से उबरे भी नहीं थे कि राज्य के सबसे बड़े अधिकारी साइबर फ्रॉड का शिकार होते-होते बच गए। साइबर अपराधियों ने इस बार बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को अपने निशाने पर लिया। उनके बैंक खाते से उन्होंने कोई छोटी रकम नहीं बल्कि 90 हजार रुपये पर हाथ साफ करने का प्रयास किया।
इस बात का संदेह होने पर आमिर सुबहानी ने तत्काल इस बात की सूचना आर्थिक
अपराध कोषांग (EOU) के एडीजी नैयर हसनैन को दी। इसके बाद हरकत
में आई ईओयू की टीम ने त्वरित कार्रवाई की और केवल दो घंटे में साइबर अपराधी पकड़
में आ गए।
बैंक खाते में ब्लॉक किए गए रुपये
जानकारी के मुताबिक, बिहार के मुख्य
सचिव आमिर सुबहानी रविवार को अंदेशा हुआ कि उनके साथ फ्रॉड करने का प्रयास हो रहा
है तो वे तुरंत सतर्क हो गए। उन्होंने ईओयू को इसके बारे में जानकारी दी। सुबहानी
ने पुष्टि की है कि जालसाज पैसे की निकासी नहीं कर सका है। 90 हजार रुपये को बैंक
खाते में ब्लॉक कर दिया गया है। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।