Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 8 Nov 2021 11:58 am IST

अंतरराष्ट्रीय

टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच छठी बार बने चैंपियन


दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने कॅरिअर का 37वां एटीपी मास्टर्स 1000 खिताब जीतकर राफेल नडाल (36) को पीछे छोड़ दिया। जोकोविच ने दो घंटे 15 मिनट तक चले पेरिस मास्टर्स के फाइनल मुकाबले में रूस के दानिल मेदवेदेव को 4-6, 6-3, 6-3 से पराजित किया। इसके साथ ही जोकोविच ने साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन के फाइनल में मेदवेदेव के हाथों मिली शिकस्त का हिसाब भी बराबर कर लिया। इस सत्र में 14वीं बार जोकोविच ने पहला सेट गंवाने के बाद मैच जीता। जोकोविच की पेरिस में छठी ट्रॉफी है। पिछले 31 वर्षों (1990 के बाद) पहली बार पेरिस में खिताबी मुकाबला दुनिया के नंबर दो खिलाड़ियों के बीच खेला गया। जोकोविच की यह इस सत्र के 54 मुकाबलों में 48वीं जीत है।