रुद्रप्रयाग: मुख्यालय स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बेलनी में विज्ञान, गणित, क्राफ्ट, नृत्य नाटिका एवं भाषण प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा कर दी गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में भास्करानन्द पुरोहित, चन्द्रशेखर पुरोहित तथा गिरीश पुरोहित द्धारा दीप प्रज्वलन के साथ ही प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर छात्र छात्राओं द्धारा मॅाडलों का प्रदर्शन किया गया। जूनियर व सीनियर के अलग अलग स्तर पर अवलोकन कर परिणाम घोषित किए गए। निर्णायक कि भूमिका में सतीश पाण्डे, गिरीश सेमवाल आदि रहे। प्रतियोगिता में बाल वर्ग में प्रथम स्थान अनिरुद्ध नेगी कक्षा षष्ठ, द्वितीय स्थान नमन बमोला व तृतीय स्थान आयुष जगवाण व आराध्या रावत ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता के द्धारान गिरीस सेमवाल शेर सिंह कण्डारी सतीश चन्द्र पाण्डे व अन्य अध्यापक मौजूद थे।