कहते हैं जब कोई सत्ता की कुर्सी पर बैठ जाता है तो उसमें अहम आ जाता है। लेकिन त्रिपुरा के सीएम डॉ. माणिक साहा इससे जरा इतर है। साहा ने मानवता का परिचय दिया।
दरअसल, सीएम ने अपनी यात्रा के दौरान अपनी कार से घायल होने पर एक महिला को अस्पताल पहुंचाया। सीएम तब तक रुके रहे, जब तक सब कुछ सामान्य नहीं हो गया। बाद में मुख्यमंत्री साहा ने कहा, मैं खुद एक डॉक्टर हूं और मेरा मकसद ही लोगों की सेवा करना है। वहीं इस घटना के बाद सीएम के दयालु स्वभाव की लोग लगातार सराहना कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, बीते दिन सीएम साहा दक्षिण जिले में सरकार और पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल होने बिलोनिया जा रहे थे। बिलोनिया जाते समय एस्कॉर्ट की कार से सड़क पार करते समय विश्वलक्षी देबवर्मा नाम की 70 वर्षीय महिला घायल हो गईं थी।