Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 9 Apr 2022 4:42 pm IST


त्योहारी सीजन: होटलों में 80 फीसदी कमरे एडवांस बुक


चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले ही अप्रैल के त्योहारी सीजन ने व्यापारियों के चेहरों पर रौनक लौटा दी है। 10 अप्रैल नवमी से लेकर 17 अप्रैल रविवार तक हरिद्वार में यात्रियों भीड़ उमड़ने की संभावना है। 13 अप्रैल को बैसाखी और 14 अप्रैल को मेष संक्रांति का स्नान है। त्योहार और वीकेंड के चलते हरिद्वार के होटलों और धर्मशालाओं के 80 फीसदी कमरे एडवांस बुक हो चुके हैं। कोविड प्रतिबंध हटने के बाद व्यापारियों ने भी सामान भरना शुुरू कर दिया है।

बीते दो साल बाजार पर कोरोना का साया रहा। इस बार श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। गर्मी शुरू होते ही वीकेंड पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंच रहे हैं। चारधाम यात्रा से व्यापारियों को बड़ी उम्मीद है। 10 अप्रैल से त्योहारी सीजन है। 11 अप्रैल को दशमी है तो 13 अप्रैल को बैसाखी का स्नान है। 14 अप्रैल को मेष संक्रांति का स्नान है। 15 अप्रैल को गुड फ्राइडे और 17 अप्रैल को रविवार है। देशभर से लोगों के स्नान और वीकेंड पर आने के लिए एडवांस में होटलों और धर्मशालाओं की बुकिंग करवा ली है। एक सप्ताह की अवधि में हरिद्वार के होटल और धर्मशालाएं के 80 फीसदी कमरे बुक हो गए हैं।