गंगोत्री हाईवे पर चट्टान गिरने से जिला मुख्यालय से टूटा 10 गाँव का संपर्क
उत्तरकाशी के सुनगर के पास गंगोत्री हाईवे पर चट्टान टूट कर गिरने से हाईवे बंद हो गया है। गंगोत्री हाईवे बंद होने से हर्षिल घाटी सहित भटवाड़ी ब्लॉक के करीब 10 गाँव का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है। बीआरओ ने मौके पर पहुँच हाईवे खोलने का काम शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, सड़क का एक हिस्सा टूटने के कारण हाईवे सुचारू होने में भी वक़्त लग सकता है।