Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 22 Apr 2023 5:33 pm IST


मैक्सटन स्ट्रांग स्कूल में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया


चंपावत : मैक्सटन स्ट्रांग स्कूल में विश्व पृथ्वी दिवस धूमधाम से मनाया गया l इस मौके पर हुई प्रतियोगिता में सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया l कक्षा 1 से 3 तक के छात्र-छात्राओं द्वारा रंग बिरंगी पोस्टर बनाए गए तथा कक्षा 3 से 8 तक के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वरचित कविताओं का पाठ किया गया तथा पृथ्वी दिवस की थीम इन्वेस्ट इन अवर प्लेनेट पर ज्ञानपरक मॉडल बनाए गए। ग्रीन हाउस के मॉडल को सर्वश्रेष्ठ मॉडल चुना गया। विद्यालय के प्रबंधक गिरीश चंद्र जोशी ने पृथ्वी दिवस के विषय में छात्र छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी l कार्यक्रम में सभी शिक्षक शिक्षिकायें मौजूद रही l