Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 24 Dec 2021 8:00 am IST


पंजाब जाने वाले ट्रेनों ने रुड़की छोड़ा, पूरे शहर में भटकते रहे यात्री


रुड़की: पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन की वजह से दो ट्रेन रुड़की से आगे नहीं जा सकी। इसकी वजह से सैकड़ों की संख्या में अंबाला और अमृतसर के यात्री रुड़की शहर में भटकते रहे। वहीं बस अड्डे पर पहुंचे सैकड़ों की संख्या में यात्रियों ने बस न मिलने पर जमकर हंगामा किया। शाम तक बस अड्डे पर यात्रियों की जबरदस्त भीड़ रही।

गुरुवार को जलपाईगुड़ी से चलकर अमृतसर और डिब्रूगढ़ से चलकर अमृतसर जाने वाली ट्रेन को रुड़की रेलवे स्टेशन पर ही रोक दिया गया। यहां रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दोनों ट्रेन आगे नहीं जाएगी। पंजाब में आंदोलन की वजह से यहीं से ट्रेनों को वापस भेजा जा रहा है। इस पर सैकड़ों की संख्या में यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। वह स्टेशन पर ही डेरा डालकर बैठ गए। यात्रियों का कहना था कि रेलवे उनकी वैकल्पिक व्यवस्था कराए, वह कैसे पंजाब तक जाएंगे। काफी देर तक हंगामा हो रहा। रेलवे के अधिकारियों ने हाथ खड़े कर दिए। इसी बीच चंडीगढ़ जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन स्टेशन पर पहुंची। इस ट्रेन में पहले से ही भीड़ थी। बड़ी संख्या में यात्री ट्रेन में धक्का-मुक्की करते हुए चढ़ गए। इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया। बड़ी संख्या में यात्री पैदल और रिक्शा से रुड़की रेलवे स्टेशन से रोडवेज बस अड्डे पर पहुंचे। बस अड्डे पर अंबाला और अमृतसर के लिए बस ही नहीं मिल पाई। काफी देर तक यहां हंगामा होता रहा। परिवहन निगम के अधिकारी अन्य डिपो के अधिकारियों से वार्ता करते रहे, लेकिन कोई हल नहीं निकल सका। इस संबंध में रुड़की रेलवे स्टेशन के अधीक्षक एसके वर्मा ने बताया कि कल भी एक ट्रेन रुड़की से ही वापस की गई थी। उन्होंने बताया कि स्टेशन पर भी बड़ी संख्या में पंजाब जाने वाले यात्री प्लेटफार्म पर शरण लिए हुए हैं।