Read in App


• Thu, 29 Aug 2024 11:13 am IST

राजनीति

कांग्रेस के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने सीएम धामी और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर से की मुलाकात, कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल


देहरादून: हरिद्वार जिले के गंग नहर कोतवाली क्षेत्र स्थित माधोपुर में युवक की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस मुख्यालय में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर से मुलाकात की. उन्होंने इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है. इस मामले को लेकर देर शाम उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से भी वार्ता करने भी पहुंचा. एडीजी कानून व्यवस्था से वार्ता करने के बाद नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का कहना है कि हरिद्वार जिले में घटी घटना दर्दनाक है. यह जाहिर हो चुका है कि पुलिस से अब जनता का विश्वास उठ चुका है. उन्होंने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि पिछले कुछ सालों में हत्या, गैंगरेप, बलात्कार, डकैती जैसी आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं. अपराधियों में खौफ नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. सरकार बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा पा रही है.