Read in App


• Sat, 6 Jan 2024 10:35 am IST


गुलदार के खौफ के में जी रहे रुड़की के ग्रामीण , घर में दुबकने को मजबूर


रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की के टोडा कल्याणपुर गांव में गुलदार ने चार बकरे और 6 मुर्गियों को अपना निवाला बनाया है. इतना ही नहीं इस जानवर ने एक भैंस के कटड़े को भी नहीं बख्शा. इस घटना के बाद टोडा कल्याणपुर के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से गुलदार को पकड़ने के लिए गुहार लगाई है. जानकारी के मुताबिक, रुड़की के टोडा कल्याणपुर गांव में बीते चार दिनों में एक गुलदार 6 मुर्गियों और 4 बकरों समेत एक भैंस के कटड़े को निवाला बना चुका है. कल शाम फिर गाय पर भी हमला किया है. हालांकि, अभी तक ग्रामीण इस जानवर को लकड़बग्घा बता रहे थे, लेकिन गाय पर हमले के बाद ग्रामीण उसे गुलदार बता रहे हैं. जिससे लोगों के होश उड़े हुए हैं. इतना ही नहीं ग्रामीण अपने घरों से बाहर भी नहीं निकल पा रहे हैं.