Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 6 Jan 2022 2:23 pm IST


रुइसाण की ग्रामीणों ने की सड़क की मांग


बुधवार को रुइसाण गांव का एक शिष्टमंडल लोनिवि थराली के कार्यालय में पहुंचा। यहां पर उन्होंने सहायक अभियंता सुभाष चंद्रा को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें रुइसाण-तेलाण-सुपताल-नंदानगर घाट स्वीकृत मोटर मार्ग पर ग्रामीणों के द्वारा अनापत्ति प्रमाण दे देने के बावजूद भी निर्माण शुरू नहीं होने की बात कही गई है। शिष्ट मंडल ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि तत्काल सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं किए जाने पर मजबूरन उन्हें आंदोलन शुरू करना पड़ेगा। इस मौके पर सोल विकास समिति के अध्यक्ष चरण सिंह रावत,रूईसाण की ग्राम प्रधान पार्वती राणा एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य दिगंबर देवराड़ी ने कहा कि इस सड़क के निर्माण की काफी समय पहले ही वित्तीय स्वीकृति सरकार के द्वारा दी जा चुकी हैं, किंतु लोनिवि थराली की लापरवाही के कारण आज तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। जबकि इस सड़क के निर्माण से पिंडर घाटी के थराली, देवाल एवं नारायणबगड़ विकासखंडों के साथ ही नंदानगर के नाको को भारी लाभ मिल सकता हैं। इसके अलावा इस सड़क पर पड़ने वाले भैकलताल, ब्रह्मताल आदि पर्यटक स्थल भी पर्यटन मानचित्र पर उभरेंगे।