Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 22 Feb 2022 2:10 pm IST

नेशनल

Sensex बाजार में भारी गिरावट


यूक्रेन को लेकर जारी संकट से बाज़ार को फिलहाल राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है. जंग की बनी स्थिति के चलते आज लगातार पांचवें दिन बाज़ार में गिरावट बनी हुई है. आज जैसे ही कारोबार शुरू हुआ, सेंसेक्स (BSE ) एक झटके में 1000 अंक गिर गया.बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों प्री-ओपन सेशन से ही बड़ी गिरावट का इशारा कर रहे थे. प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स 1,200 अंक से ज्यादा गिरा हुआ था. हालांकि जब सेशन ओपन हुआ तो गिरावट कुछ कम हुई और यह 999 अंक टूटकर खुला. एक समय इसने करीब 150 अंक की रिकवरी कर ली, लेकिन सुबह के 09:20 बजे तक फिर से सेंसेक्स करीब 990 अंक गिर चुका था और 56,700 अंक से नीचे ट्रेड कर रहा था. इसी तरह निफ्टी 300 अंक से ज्यादा टूटकर 17 हजार अंक से भी नीच आ चुका था.