भवन स्वामी ने
घर के पास लगे विद्युत पोल को न हटाए जाने पर विभाग के खिलाफ आक्रोश जताया है।
कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को सौंपे ज्ञापन में भवन स्वामी सुनील डोभाल ने
कहा कि अलकनंदा विहार लेन नंबर-2 में उनके आवासीय
भवन के मुख्य गेट के पास में बाउंड्री पर बिजली का खंभा लगा है। बारिश होने पर
करंट फैलने के साथ ही तेज धमाके होते हैं। इस कारण उनके बच्चों को खतरा बना हुआ
है। डोभाल ने मंत्री से खंभे को घर की बाउंड्री के बाहर शिफ्ट करवाए जाने के लिए
विद्युत विभाग को निर्देशित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कई बार विभाग से
गुहार लगाने पर भी कार्रवाई नहीं हो पाई है।