Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 12 Nov 2022 5:50 pm IST


पिथौरागढ़ से धारचूला तक सड़क होगी चकाचक


पिथौरागढ़ : पिथौरागढ़-धारचूला 90 किमी सड़क अगले साल तक पूरी तरह टू-लेन बन जाएगी। जिन स्थानों पर सड़क कटिंग किसी कारण छूटी थी उन स्थानों पर बीआरओ ने कटिंग शुरू कर दी है। इसके अलावा कई स्थानों पर हॉटमिक्स की तैयारी भी चल रही है। सड़क के हॉटमिक्स और टू-लेन बनने के बाद सीमांत धारचूला के लिए यातायात पहले की तुलना में और अधिक सुगम हो जाएगा।
बीआरओ ने जाजरदेवल से धारचूला तक टू-लेन सड़क का कार्य पूरा कर लिया है। पनखोली धूशाखान शिव मंदिर के पास पहाड़ी के खतरनाक होने, कनालीछीना बाजार, गुड़ौली के पास आधा किमी और छारछुम में भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सड़क को टू-लेन नहीं बनाया गया है। धारचूला से बलुवाकोट तक बचे हुए हिस्से में पहले ही काम शुरू हो गया था।