Read in App


• Mon, 3 May 2021 8:29 am IST


कोविड संक्रमण से चंपावत जिले में तीन लोगों की मौत


चंपावत-कोविड संक्रमण से बीते 24 घंटें में चंपावत जिले के मैदानी क्षेत्र में तीन लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में चंपावत के पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल के भाई एडवोकेट सुरेश खर्कवाल भी शामिल हैं। खटीमा के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। वहीं बनबसा और टनकपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। सभी का अंतिम संस्कार कोविड नियमों का पालन करते हुए किया गया। वहीं बीते 24 घंटे में जिले में 173 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इसी के साथ अब जिले में 1654 सक्रिय मामले हैं।
इधर चंपावत जिले में टीकाकरण जारी है। रविवार को जिले के दूरस्थ क्षेत्र दियूरी में भी टीकाकरण शुरू हुआ। यहां डॉ. मंजीत सिंह और फार्मेसिस्ट भूपेश जोशी के दिशा-निर्देशन में 45 साल से अधिक उम्र के 45 लोगों को टीके लगाए गए। इसके अलावा चंपावत, लोहाघाट सहित जिले में 300 से अधिक लोगों को टीके लगाए गए। अलबत्ता कई जगह टीकाकरण के दौरान सामाजिक दूरी का ठीक से पालन नहीं किया जा रहा है। इधर सीएमओ डॉ. आरपी खंडूरी का कहना है कि फिलहाल जिले में 3300 डोज बची है। सोमवार सुबह तक 22000 डोज पहुंचने की संभावना जताई गई है। वहीं लोहाघाट में टीके खत्म होने से पाटी और देवीधुरा से 300 डोज मंगाई गई है।