Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 16 Jun 2022 12:50 pm IST


एमबी इंटर कॉलेज की रोड पर 29 तक स्थिति साफ करे सरकार


हाईकोर्ट ने एमबी इंटर कॉलेज से तिकोनिया रोड पर डाली गई सीवर लाइन का काम पूरा होने के बाद भी अभी तक रोड का पुनर्निर्माण कार्य नहीं किए जाने के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की। खंडपीठ ने राज्य सरकार, सचिव शहरी विकास, जिलाधिकारी नैनीताल, पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड हल्द्वानी व नगर निगम से 29 जून तक स्थिति स्पष्ट करने को कहा है। अगली सुनवाई के लिए 29 जून की तिथि तय की है। सुनवाई कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा एवं न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की खंडपीठ में हुई।

हल्द्वानी निवासी समीर वर्मा ने जनहित याचिका दायर की है। इसमें कहा है कि नगर निगम व पीडब्ल्यूडी द्वारा एमबी इंटर कॉलेज से तिकोनिया रोड पर सीवर लाइन डालने का काम किया गया। सीवर लाइन का काम अप्रैल में पूरा हो चुका है, इसके बावजूद रोड का पुनर्निर्माण कार्य नहीं किया गया। अभी बरसात का सीजन शुरू होने वाला है। अगर यह निर्माण बरसात शुरू होने से पहले पूर्ण नहीं किया जाता है तो नालियों का पानी लोगों के घरों में आ सकता है। इससे जानमाल का खतरा बन सकता है। इस रोड पर एक हजार से अधिक लोग व्यवसाय कर रहे हैं। तीन से चार स्कूल व शिक्षण संस्थान हैं। यह रोड ट्रांसपोर्ट का वैकल्पिक साधन भी है, इसलिए बरसात शुरू होने से पहले इसका कार्य पूर्ण कराया जाए। बुधवार को सुनवाई में कोर्ट ने मामले में जवाब मांगा है।