Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 7 Dec 2021 12:47 pm IST


विकास भवन सभागार में कार्यशाला का आयोजन


बागेश्वर: नीति आयोग के सतत विकास लक्ष्यों, कार्ययोजना, डाटा इकोसिस्टम और अनुश्रवण विषय पर विकास भवन सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। लक्ष्यों को हासिल करने के लिए अधिकारी और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। सोमवार को कार्यशाला का शुभारंभ सीडीओ डीडी पंत, सीपीपीजीजी के विशेषज्ञ करूणा करन सिंह, शोध अधिकारी बीस सूत्रीय कार्यक्रम जेसी चंदोला ने दीप जलाकर किया। कहा कि सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने में सभी विभागों की अहम भूमिका है। कार्यशाला बहुत ही महत्वपूर्ण है। सभी को इसका प्रशिक्षण लेना है। ध्यान से समझने की आवश्यकता है। नीति आयोग से जारी संकेतकों के आधार पर मासिक एवं वार्षिक कार्य योजना तैयार करनी है। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे।