Read in App


• Tue, 8 Jun 2021 12:21 pm IST


कॉर्बेट में बनेगा तितली पार्क


नैनीताल-तितलियों के संरक्षण के लिए कॉर्बेट पार्क प्रशासन पार्क बनाने की तैयारी में है। इस पार्क में तितलियों के माहौल के हिसाब से पेड़ पौधे लगाए जाएंगे। ढेला जोन में एक हेक्टेयर में बनने वाले इस पार्क को जल्द पूरा किया जाएगा।
यूं तो कॉर्बेट पार्क बाघों, हाथियों और परिंदों के लिए मशहूर हैं, मगर यहां तितलियों की 150 से अधिक प्रजाति दिखाई देती हैं। इनके संरक्षण के लिए पार्क प्रशासन ढेला जोन में पार्क विकसित करेगा। पर्यटक विभिन्न प्रजातियों की तितलियां देख सकेंगे।