Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 19 Jan 2023 5:12 pm IST


हल्द्वानी के बिंदुखत्ता पहुचे मंत्री गणेश जोशी, स्वरोजगार का किया उद्घाटन


बिन्दुखत्ता पहुंचे कृषि एवं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत पूर्व सैनिकों द्वारा अपनाए जा रहे स्वरोजगार का उद्घाटन किया. इस दौरान जोशी ने कहा कि पूर्व सैनिक देश की सेवा कर घर लौटने के बाद खुद स्वरोजगार अपनाकर दूसरों को भी रोजगार दे रहे हैं. इस दौरान मंत्री गणेश जोशी ने आरजी इंटरप्राइजेज और भवानी इंटरप्राइजेज लघु उद्योग संस्थान का फीता काटकर उद्घाटन किया.वहीं कैबिनेट मंत्री ने दोनों संस्थानों का उद्घाटन करते हुए पूर्व सैनिक रणजीत सिंह गड़िया और प्रेम सिंह बिष्ट द्वारा सेना से सेवानिवृत्त होकर स्वरोजगार की दिशा में बढ़ाए गए कदम की बेहद सराहना की. उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिक सेवानिवृत्त होने के बाद स्वरोजगार करें, जिसमें राज्य सरकार हरसंभव मदद करेगी. रणजीत सिंह और प्रेम सिंह का उदाहरण देते हुए मंत्री ने कहा कि जैसे कि आज दोनों पूर्व सैनिकों ने नई दिशा देने का काम किया है, जो स्वागत योग्य कदम है.