काशीपुर। राजकीय पॉलिटेक्निक में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है। संस्थान में बहुउद्देश्यीय हॉल और फार्मेसी ब्लॉक बनने की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए संस्थान ने बारह करोड़ रुपये की लागत का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया है।राजकीय पॉलिटेक्निक में सिविल, मेकेनिकल, आईटी, कंप्यूटर साइंस, केमिकल, केमिकल पेंट, फार्मेसी, कृषि, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि ट्रेड में करीब एक 900 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। अकेले फार्मेसी ट्रेड में करीब 80 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है। ब्लॉक बहुत पुराना हो गया है। इससे छात्र-छात्राओं को परेशानी हो रही है। इसका संज्ञान लेकर संस्थान ने नाबार्ड के तहत फार्मेसी ब्लॉक और आधुनिक बहुउद्देश्यीय हॉल के निर्माण का प्रस्ताव तैयार शासन को भेज दिया है।