Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 10 Apr 2023 4:00 pm IST

राजनीति

पूर्व कांग्रेस नेता के दावे को लेकर राहुल पर हमलावर हुए बीजेपी सांसद रविशंकर, पूछ डाले इतने सवाल...?


पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के दावे को लेकर भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस को घेर लिया है। उन्होंने पूछा कि, देश जानना चाहता है कि, राहुल गांधी अपने विदेश दौरों पर किस से मिलते हैं। 

दरअसल, गुलाम नबी आजाद ने एक इंटरव्यू में दावा किया है कि, जब भी राहुल गांधी विदेश जाते हैं, तो वो अवांछनीय व्यवसायी से मिलते थे। अब ऐसे में सवाल उठता है कि, राहुल किस-किस से मिलते हैं? उनके मिलने का एजेंडा क्या होता है? क्या वह भारत विरोधी व्यवसायियों के साथ मिलकर देश को कमजोर करने का काम कर रहे हैं?

कांग्रेस नेता पर हमलावर होते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि, राहुल जब भी विदेश से लौटते हैं तो उनका हमला देश और पीएम मोदी पर और तेज हो जाता है। क्या वह देश विरोधी व्यापारियों के साथ काम कर रहे हैं। भाजपा और देश की जनता जानना चाहती है कि, आखिर ये कौन से व्यापारी हैं जिनसे राहुल गांधी मिलते हैं और इनके बीच क्या 'विलिंग-डीलिंग' है।

वहीं, रविशंकर ने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए पूछा कि वह बोफोर्स केस के खिलाफ कुछ क्यों नहीं बोल रहे हैं? वहीं उन्होंने क्वात्रोची को जिस प्रकार से भगाया उस पर कुछ कहा? उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड केस, जिसमें राहुल गांधी खुद बेल पर हैं, उसपर उनका क्या कहना है। राहुल गांधी का आखिर एजेंडा है क्या?