हरिद्वार : रानीपुर पुलिस ने ई-रिक्शा चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी के तीन ई-रिक्शा बरामद किए गए हैं। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।पुलिस के अनुसार, ओम सिंह पुत्र तेजपाल निवासी बैरागी कैंप बजरीवाला कनखल का ई-रिक्शा पांच मार्च को पीठ बाजार सेक्टर-1 बीएचईएल से चोरी कर लिया गया था। भूप सिंह निवासी टिबड़ी का घर के पास से और संजीव निवासी मोहल्ला पीठ बाजार ज्वालापुर का रविवार को बीएचईएल पीठ बाजार सेक्टर चोर से ई-रिक्शा चोरी कर लिया गया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से आरोपियों को चिह्नित कर धरपकड़ शुरू की गई।वरिष्ठ उप निरीक्षक नितिन चौहान ने बताया कि आरोपी सोमवार को पथरी रोह नदी रेगुलेटर पुल के पश्चिमी किनारे से आरोपी रोहित उर्फ पकौड़ी निवासी गोविंदपुरी रानीपुर मोड़, रवि निवासी बबूना सिंह मार्ग शिवलोक कॉलोनी रानीपुर, सलमान निवासी कंबो का पुल थाना कुतुबशेर जिला सहारनपुर यूपी हाल टिबड़ी रानीपुर, विनय निवासी ग्राम अटवारी थाना सकरन जिला सीतापुर यूपी हाल टिबडी रानीपुर को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी गैंग बनाकर ई-रिक्शाओं को चोरी करते हैं और फिर उनकी नंबर प्लेट निकालकर फेंक देते हैं।