Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 11 Feb 2022 8:39 am IST


शांति पूर्ण, भय मुक्त मतदान को पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च


आगामी 14 फरवरी को शांति पूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने को लेकर पुलिस ने जनता में सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिए फ्लैग मार्च निकाला। मार्च गांधी चौक से शुरू होकर मलिंगार चौक तक गया। वहां से फिर वापस गांधी चौक पहुंचा।

पुलिस ने आगामी 14 फरवरी को होने वाले चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए फ्लैग मार्च निकाला। जिसमें सिविल पुलिस के साथ ही अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ के जवान शामिल थे। फ्लैग मार्च का नेतृत्व कोतवाल गिरीश चंद्र शर्मा ने किया। मार्च गांधी चौक से मालरोड, शहीद स्थल, इंद्रमणि बडोनी चौक, कुलडी बाजार, शहीद भगत सिंह चौक, घंटाघर, लंढौर बाजार होते हुए मलिंगार चौक तक गये व उसी क्रम में वापस गाधी चौक लौटे। निरीक्षक गिरीश चंद्र शर्मा ने बताया कि फ्लैग मार्च 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव को शांति पूर्ण ढंग से कराने व भयमुक्त मतदान करवाने के लिए किया गया है। इस मार्च में एक कंपनी सीआरपीएफ व सिविल पुलिस ने प्रतिभाग किया। जिसमें 68 सशस्त्र जवान शामिल थे। उन्होंने बताया कि मसूरी थाना क्षेत्र में पांच अति संवेदनशील बूथ है। जहां पर चुनाव आयोग व जिला प्रशासन के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जायेगा ताकि मतदान को कोई प्रभावित न कर सके।